आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शुक्रवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर अरबाज खान वाइफ शुरा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए । दोनों हनीमून और नया साल मना कर मुंबई वापस लौटे हैं। एयरपोर्ट पर अरबाज शुरा को फ्लाइंग किस देते दिखे। बता दें, दोनों 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे।
शुरा ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
शुरा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अरबाज का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शुरा अरबाज को बुलाती हैं और फिर अरबाज पीछे मुड़कर उनको फ्लाइंग किस देते नजर आते हैं। अरबाज कहते हैं- चलो, चलते हैं। बता दें, अरबाज खान ने भी शुरा के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कपल मुंबई एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले भी स्पॉट किया गया। जहां अरबाज कैजुअल लुक में थे। वहीं शुरा ब्लैक आउटफिट में नजर आईं।
अरबाज और शुरा ने 24 दिसंबर को शादी की
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से शादी की। ये शादी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई थी। अरबाज और शुरा की शादी में खान परिवार के कुछ रिश्तेदारों के अलावा चंद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि शुरा ब्रिटिश मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ काम करती थीं। अरबाज से उनकी मुलाकात अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। 56 साल के अरबाज से 12 साल छोटी हैं शुरा।
अरबाज ने बहन के सामने शुरा को प्रपोज किया था
शादी के बाद अरबाज खान की वाइफ शुरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अरबाज उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए शुरा ने लिखा- 19 को मैंने हां कहा और 24 दिसंबर को हमारी शादी हो गई। यह बहुत जल्दी हुआ @arbaazkhanofficial। वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अरबाज ने कमेंट किया- घुटने पर बैठकर भी बहुत ऊंचा महसूस हो रहा था।
शुरा ने ओपन किया अपना इंस्टा अकाउंट
शुरा ने हाल ही में अपना इंस्टा अकाउंट ओपन फॉर पब्लिक किया है। इससे पहले उनकी इंस्टा प्रोफाइल प्राइवेट थी। हालांकि, इसे पब्लिक करने से पहले शुरा ने अपने पुराने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे ।
1998 में मलाइका अरोड़ा से हुई थी शादी
अरबाज ने इससे पहले 1998 में मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। अरबाज और मलाइका का 21 साल का बेटा अरहान खान है। मलाइका इन दिनों फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।