सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: Honda Amaze 2024 Launched: लंबी अटकलों और कई स्पाई शॉट्स के बाद, HCIL (होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड) ने आखिरकार Amaze सब 4 एम सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है. अमेज नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतारा गया है. डिजाइन कॉफी प्रीमियम और स्टाइलिश है और ये कंपनी की ही एलिवेट और होंडा सिटी जैसी झलक देता है. यह सेडान एक प्रीमियम ट्रीटमेंट के साथ भारत में लॉन्च की गई है जिसमें इस बार सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है.
यह अमेज़ का दूसरा बड़ा अपडेट है. इस अपडेट के साथ कंपनी ने इस कार में कुछ जोरदार डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स को शामिल किया है. अमेज ने अपने लुक को बदल दिया है और अब ये पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आ रही है. इतना ही नहीं इसमें सेगमेंट फर्स्ट ADAS भी शामिल किया गया है|
#HondaAmaze #कारलॉन्च #ऑटोमोबाइल #Honda2024