भोपाल । प्रदेश के एकमात्र सरकारी होम्योपैथी कालेज को जल्दी ही कलर डाप्लर सोनोग्राफी मशीन ‎मिल जाएगी। इसके लिए यहां पर नई मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां आने वाले मरीजों की कलर डाप्लर मशीन से सोनोग्राफी की जा सकेगी। अस्पताल की अधीक्षक डा. सुनीता तोमर ने बताया कि पहले से एक सोनोग्राफी मशीन है, लेकिन यह साधारण सोनोग्राफी मशीन है। यह पुरानी भी हो चुकी है। इस कारण जांच में उतनी स्पष्टता नहीं रहती है। अब इसकी जगह कलर डाप्लर सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे सोनोग्राफी में सभी अंग अच्छे से देखे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि छोटे सरकारी होम्योपैथी अस्पतालों से भी मरीज रेफर होकर यहां पर सोनोग्राफी के लिए आते हैं। डिजिटल एक्सरे की सुविधा अस्पताल में पहले से है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर्स डे है। इसके संदर्भ में लोगों को दवा बांटने के साथ ही जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्जाइमर्स डे पर जागरूकता के लिए कालेज में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अलग-अलग विशेषता वाले ओपीडी भी संचालित किए जा रहे हैं। इसमें शिशु रोग, त्वचा रोग आदि शामिल हैं। डा. सुनीता तोमर ने बताया होम्योपैथी कालेज की तरफ से गैर-संचारी रोग से बचाव के लिए शहर में पांच सौ लोगों को दवाओं की किट बांटी जाएगी। आधी किट ग्रामीण क्षेत्रों में और आधी शहरी क्षेत्र के लोगों को बांटे जाएंगे। इस किट में आई ड्राप भी शामिल रहेगा। इसके अलावा प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रखने और संक्रमण से बचाव की दवाएं भी इस किट में दी जाएंगी।