सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं। इसके तहत आपको कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन मिलता है। SBI की वेबसाइट के अनुसार होम लोन का टॉप-अप लोन भी 30 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है। आज हम आपको टॉप-अप होम लोन से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं।
सबसे पहले समझें टॉप-अप होम लोन क्या होता है ?
अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं। जिस तरह आप अपने मोबाइल फोन में टॉप अप रीचार्ज करते हैं और आपके फोन में बैलेंस आ जाता है, उसी तरह आप होम लोन को टॉप अप कर सकते हैं।
चूंकि यह आपके होम लोन पर ही मिलता है इसीलिए होम लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होता है। इसकी समय सीमा आमतौर पर होम लोन के बराबर ही होती है।
किसी भी काम के लिए कर सकते है लोन का उपयोग
टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए जैसे घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी या फिर अतिरिक्त प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है। लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होता है।
कम ब्याज पर मिलता है कर्ज
इसके तहत पर्सनल लोन की तुलना में आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ये आपको लगभग 11 से 15% सालाना दर पर मिलेगा जबकि टॉप-अप होम लोन आपको करीब 9 से 12% सालाना ब्याज दर पर मिल जाएगा। ऐसे में आपको टॉप-अप होम लोन लेने पर पर्सनल लोन के तुलना में कम ब्याज चुकाना होगा।
मिलता है ज्यादा लोन
इसमें आप 50 लाख रुपए तक या इससे भी ज्यादा का लोन ले सकते हैं। हालांकि इसमें आपका टॉप अप लोन अमाउंट आपके होम लोन पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर आपको ज्यादा पैसे की जरूरत है तो टॉप अप लोन सही रहेगा।
आसानी से मिलता है टॉप-अप होम लोन
होम लोन लेने के कुछ समय बाद आप यह लोन ले सकते हैं। आम तौर पर बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉप अप लोन देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने होम लोन की किस्तों का भुगतान समय पर कर रहे हैं तो आपको आसानी से टॉप-अप होम लोन मिल जाएगा।