लॉस एजेलिस । हॉलिवुड से की ऑस्कर विनिंग ‘पैरासाइट’ फेम अभिनेत्री पार्क सो डैम को कैंसर हो गया है। बताया जाता है कि पार्क पैपिलरी थाइरॉइड कैंसर से ग्रसित हैं। इसके बाद ही पार्क की अगली फिल्म ‘स्पेशल डिलीवरी’ के प्रमोशन का काम रोक दिया गया। पार्क की हाल ही में सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रही हैं।
पार्क सो डैम की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, ऐक्ट्रेस पार्क सो डैम को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के दौरान पैपिलरी थाइरॉइ़ड कैंसर का पता चला है और डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। जैसा कि लॉन्ग अवेटेड फिल्म स्पेशल डिलिवरी जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है, एक्ट्रेस काफी मायूस हैं कि वह इस मौके पर वह अपने फैन्स के साथ नहीं हैं,
जिन्होने इंतजार किया है और सपोर्ट दिखाया है। एक्ट्रेस भले ही स्पेशल डिलीवरी के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया है। फिलहाल पार्क अपने रिकवरी पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि ‘स्पेशल डिलीवरी’ 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है।