सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वो रोज शराब नहीं पीते हैं। जब कभी पीते भी हैं, तो बहुत थोड़ा ही कंज्यूम करते हैं। यह भी खुलासा किया कि उन्होंने होली पर ठंडाई पी ली थी और दो दिन नशे में थे।
NSD में पहली बार बीयर पी
Unfiltered with Samdish के इंटरव्यू में होस्ट ने नवाज से उनकी फेवरेट शराब के बारे में पूछा। जवाब में उन्होंने कहा- मैं तो कभी कभार वाला हूं और थोड़ा वाला हूं। एक में ही औकात याद आती है।
फिर होस्ट ने पूछा कि उन्होंने पहली बार शराब कब पी थी। नवाज ने बताया, ‘जब मैं NSD में था, तब पहली बार बीयर पी थी। एक प्ले के बाद सभी पार्टी करने के लिए इकट्ठा हुए थे, सभी ने बीयर खरीद लाई थी। इससे पहले मैंने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया था। मैं बहुत मासूम था, हमारे यहां वैसे भी शराब जैसी चीजों को हराम समझा जाता है। प्ले में ही पहली बार स्मोक भी किया था।
जब ठंडाई पीने से 2 दिन नशे में रहे
नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें शराब पीना ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन वह होली के दौरान थोड़ी शराब पीना पसंद करते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा- मेरा पसंदीदा त्योहार होली है। वजह यह भी है कि इस त्यौहार में पीने को मिलता है।
उन्होंने आगे बताया कि एक बार प्लेबैक सिंगर स्वानंद किरकिरे ने उन्हें होली पर ठंडाई पिलाई थी, जिसके बाद वो बेकाबू हो गए थे। 2 दिन के बाद वो नॉर्मल हो पाए थे।
होस्ट ने नवाज से यह भी सवाल किया कि क्या कभी उन्होंने लीगल जगह पर कंज्यूम किया है। जवाब में नवाज ने कहा- अच्छा लगता है, मुझे तो बहुत अच्छा लगता है। मुझे मजा आता है। साथ में म्यूजिक भी प्ले करता हूं, फिर तो कुछ और ही हो जाता हूं।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से चमकी किस्मत
नवाज ने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ से की। हालांकि इसमें उनका छोटा सा रोल था। इस शुरुआत के बारे में किसी को खबर तक नहीं हुई। 2012 तक नवाज ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। फिर अनुराग कश्यप उन्हें फैजल बनाकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में लाए और फैजल के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया।