कोलंबो । श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का बेटा भी उनके जैसी ही गेंदबाजों करने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मुरलीधरन का नरेन नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखा है। नरेन का गेंदबाजी एक्शन बिलकुल मुरलीधरन जैसा ही है।
मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए साल 1992 से लेकर 2011 तक क्रिकेट खेला है। मुरलीधरन 1996 विश्व कप की विजेता श्रीलंकाई टीम में भी शामिल रहे हैं। फाइनल मैच में मुरलीधरन ने 10 ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर ही एक विकेट लिया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2007 और 2011 में भी विश्व कप का फाइनल खेला था। साल 2011 विश्व कप का फाइनल उनका अंतिम मैच था। मुरलीधरन साल 2008 से 2014 तक आईपीएल में भी शामिल रहे हैं। आईपीएल के 66 मैचों में इस गेंदबाज के नाम 63 विकेट दर्ज है।