सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने सफलतापूर्वक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के दूसरे दिन का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शैक्षिक और इंटरैक्टिव गतिविधियों में शामिल किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत इस वर्ष की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार पर वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओ को सशक्त बनाने के अनुरूप नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सी.वी. रमन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से हुई। इसके बाद, एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान की परीक्षा ली गई। साथ ही, वैश्विक नवाचारों में भारतीय वैज्ञानिकों की विरासत विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने भारत के वैज्ञानिक योगदान को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त किया। क्विज प्रतियोगिता के विजेता – सुश्री नेहा मेवाड़ा, सुश्री साक्षी तिवारी और सुश्री रोशनी रहीं।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता – सुश्री शिवानी पटेल, सुश्री बुशरा सिद्दीकी और सुश्री अंजू चैहान रहीं। सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस आयोजन में कुल 127 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने इस तरह के आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वे छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने और उन्हें वैश्विक नवाचारों में योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं। कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शाजिया खान, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. वर्षा मंडवारिया और विज्ञान विभाग के सभी संकाय सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी समर्पित मेहनत और उत्कृष्ट समन्वय से यह कार्यक्रम सफल हो सका।

#राष्ट्रीयविज्ञानदिवस #SantHirdaramCollege #ScienceDay #शिक्षा #Innovation