सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण की पैरवी करना सामयिक है परंतु साल के प्रत्येक दिन उस दिशा में अनवरत कार्य करना किसी संस्थान का अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने महिला सशक्तिकरण की भावना को मूर्त रूप देने के लिए ख़ास अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ओपन मेगा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया और महिलाओं के हृदय के भाव अनुरूप इस मेगा ड्राइव को समस्त शैक्षणिक संस्थानों के महिला एवं पुरुष दोनों प्रतिभागियों के लिए रखा गया । यह ऐतिहासिक आयोजन छात्रों को शानदार करियर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया  गया।

35 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी के साथ,पूरे कैंपस में उत्साह और जागरूकता का माहौल छा गया। आईटी और टेक्नोलॉजी से लेकर वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा और एविएशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियां इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। प्रमुख कंपनियों में इनोबिम्ब इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, आरएमजे मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, लैक्मे अकेडमी, मैग्नम ग्रुप, ऑप्टिको सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, कॉरपोरेट स्टेप्स, सिग्निफिक करियर्स, मनस्वी टेक्नोलॉजी, आईआईएएचएम एविएशन एकेडमी, कॉलटेक, आईवीईवाईस इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, एसईओटोनिक, शारदा एसोसिएट्स, फॉर्च्यून एजुकेयर, ई-हेरिक्स, सक्सेस स्टेयर्स ग्रुप, मशरूम वर्ल्ड, स्वाइप स्पीड प्रोग्राम, निर्माण शेयर ब्रोकर, टफ टू इज़ी, साइब्रोम टेक्नोलॉजी, टेक्नोटास्क, सदरलैंड, आरबी साइंस, सीएट टायर्स, एलआईसी, मेडिएक्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, नेटलिंक, हेल्थवेशन एम हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, लर्निंग स्क्वॉड, जस्टडायल, कैली लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, नेक्सटॉप एवं अन्य शामिल थीं। साथ ही इस ओपन मेगा कैंपस ड्राइव में चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल तथा नवनिध हासोमल  लखानी पब्लिक स्कूल ने नियोक्ता के रूप से भाग लिया। इस ओपन मेगा कैंपस ड्राइव में 1500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा इंटरव्यू की जटिल प्रक्रिया में भाग लिया हम सभी जानते हैं कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है – जीवन में अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम होना और यह क्षमता स्वतंत्रता, परिपक्वता,उचित अनुचित के सम्यक ज्ञान, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता, कानूनी अधिकारों की जानकारी, स्वास्थ्य, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व गुणों के विकास,तकनीकी जानकारी से आता है। संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जो युवा महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करके वैश्विक समाज की मूल्यवान संपत्ति के रूप में विकसित करने के लिए सशक्त बनाता है, जिससे वे आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के साथ उच्च बौद्धिक स्तर विकसित कर सकें। इसी क्रम में वह अपनी छात्राओं को उनके जीवन के अगले सोपान पर बेहतर एवं प्रत्येक के विशेष व्यक्तित्व के अनुसार उचित व्यवसाय चुनने में भी सहयोग करता है। संत जी के आदर्शों अनुरूप संस्था का विज़न है कुशल ज्ञानवान मानव संसाधन तैयार कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना । भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लक्ष्य और प्रत्येक भारतीय की उत्कंठा की पूर्ति इसी विज़न से संभव है।

इस अवसर पर प्राचार्य डालिमा पारवानी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो छात्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आते हैं उनकी अपेक्षा अच्छा कैरियर पाने की होती है जिसे पूरा करने के लिए महिला दिवस पर महाविद्यालय ने यह ओपन मेगा कैंपस ड्राइव उपहार स्वरूप दिया है। संत हिरदाराम गर्ल्स की प्रत्येक की प्रत्येक छात्रा जिस भी संस्थान / प्रतिष्ठान/ व्यवसाय में जाए उनकी बेजोड़ संपत्ति बन जाए,इसके लिए यहाँ की हर  प्राध्यापिका, हर समिति कृत संकल्पित है।

#संतहिरदारामकॉलेज #कैंपसड्राइव #रोजगार #महिलासशक्तिकरण #CareerOpportunities