सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में तिमाही रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिन्दु विषय पर एक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयी स्तर पर इस विषय पर विस्तृत चर्चा व शंका निवारण था इसीलिए इस कार्यशाला की वक्ता कार्यालय में कार्यरत समता, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी थी।
इस कार्यशाला में वक्ता ने तिमाही रिपोर्ट के प्रारूप के निम्नलिखित महत्वपूर्ण पहलुओं पर मदवार जानकारी दी: जैसे कि राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3 (3) के द्विभाषी दस्तावेज जारी करना, हिन्दी/द्विभाषी में पूर्ण पत्राचार,राजभाषा नियम 1976 के नियम 5 के अंतर्गत हिन्दी में प्राप्त पत्रों के उत्तर अनिवार्यतः हिन्दी/द्विभाषी में दिए जाना, ‘क’ व ‘ख’ क्षेत्र से अँग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिन्दी/द्विभाषी में देना ,राजभाषा क्षेत्रवार वर्गीकरण क्रमशः ‘क’ , ‘ख’ , ‘ग’ क्षेत्र को चार्ट द्वारा प्रदर्शित किया गया।
कार्यशाला में सभी को यह भी सूचित किया गया कि ‘क’ व ‘ख’ क्षेत्र से अँग्रेजी में प्राप्त पत्रों की सूची मुख्यालय/मंत्रालय/ माननीय संसदीय समिति को भेजी जाती है, इसीलिए किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पत्राचार हिन्दी /द्विभाषी में ही करना चाहिए।
इसी प्रकार तिमाही रिपोर्ट के सभी बिन्दुओं के माध्यम से राजभाषा नियमों पर चर्चा की गई जिससे कि कार्यालय में राजभाषा क्रियान्वयन बढ़े और अपने द्वारा किए गए कार्य को तिमाही प्रगति रिपोर्ट के उपयुक्त कॉलम में दर्शाया भी जा सके।
यह कार्यशाला ले॰ कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल की अध्यक्षता में निफ्ट भोपाल के अधिकारियों,संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
#निफ्टभोपाल #हिन्दीकार्यशाला #तिमाहीरिपोर्ट #राजभाषानियम