भोपाल । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में चल रहें हिन्दी पखवाडे के अंतिम दिन आज पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह का आयोजन संग्रहालय के शैलकला सभागर में किया गया। पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संग्रहालय के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार मिश्र उपस्थित थे इस अवसर पर हिन्दी पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
राजभाषा अधिकारी सुधीर श्रीवस्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरुस्कार की घोषणा की और कहा की इस वर्ष कोविड 19 के चलते हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम संक्षिप्त रूप में चार कार्यक्रम, निबंध लेखन, नारा लेखन, प्रश्नोतरी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे निबंध लेखन में प्रथम पुरुस्कार राजेंद्र कुमार झरिया, दूसरा, मोहमद रेहान, तीसरा, हेमंत बहादुर सिंह परिहार, सांत्वना कुल बहादुर थापा । नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम संदीप शर्मा, दूसरा, राजेंद्र कुमार झरिया, तीसरा श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सांत्वना मोहन लाल गोयल। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में नितिन राज देशपांडे , दूसरा हमेन्द्र मालवीय, तीसरा श्रीमती रश्मि शुक्ला, सांत्वना अशोक कुमार शर्मा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम राजीव जैन, दूसरा श्रीमती सुदीपा रॉय, तीसरा राजेंद्र कुमार झरिया सांत्वना एन. सकमाचा सिंह ने पुरुस्कार प्राप्त किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए सभी विजेताओं photo को बधाई दी और कहा की हिंदी नियोजन की भाषा है, हर दिन हिंदी को उत्सव के रूप में आत्मसात करते हुए हिंदी दिवस मनाएं अपने स्वंय के वृद्धि के लिए अपनी मनोवृति को सकरात्मक और प्रफुल्लित रख कर क्रियेटिविटी को बनाये रखे और संग्रहालय एवं संस्थान के बेहतरी के लिए समर्पण भाव से कार्य करते रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन, हेमंत बहादुर सिंह परिहार ने दिया।