सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने भारत सरकार, गृह मंत्रालय के अंतर्गत राजभाषा विभाग द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह 2024 एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन में सहभागिता की।
राजभाषा हिंदी की हीरक जयंती के लिए विशिष्ट है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान का अभिन्न हिस्सा है। आज हिंदी को वैश्विक भाषा बनाने के संकल्प लेने का दिन है। हिंदी और सभी भारतीय भाषाएं एक दूसरे की पूरक हैं। हिंदी को राजभाषा बनाने से भारत में एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिला है।”
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से राजभाषा हिंदी भाषा में कार्यरत्त आधिकारी व कर्मचारी भाग लेते हैं। इस सम्मेलन में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिनमें हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न विषयों, हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति, प्रयोग में आने वाली चुनौतियां, विकास के लिए नए तरीके, हिंदी भाषा की शिक्षा और प्रशिक्षण आदि पर चर्चा की जाती है। निटर भोपाल की सम्मलेन में सहभागिता ने न केवल हिंदी भाषा की मान्यता को बढ़ाया बल्कि संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और भाषा के प्रति समर्पण को भी उजागर किया। इस अवसर पर निदेशक सी.सी त्रिपाठी के साथ निटर भोपाल के प्रो. पी. के पुरोहित अधिष्ठाता, विज्ञान विभाग व राजभाषा समवयक जीतेन्द्र चतुर्वेदी व बबली चतुर्वेदी, हिंदी अनुवादक ने भी राजभाषा सम्मलेन में सहभागिता की।