सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए पिरामल फाउंडेशन के साथ साझेदारी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस साझेदारी को औपचारिक रूप देते हुए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो 21वीं सदी के कौशल, नेतृत्व को सुदृढ़ करने और प्रणालीगत परिवर्तन को सक्षम बनाने पर केंद्रित है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के छात्रों में सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा (SEEL) को बढ़ावा देना है, ताकि भविष्य के लिए तैयार और करुणामयी पीढ़ी का निर्माण किया जा सके। पिरामल फाउंडेशन और हिमाचल प्रदेश सरकार ने मई 2024 में इस योजना पर सहमति पत्र (Letter of Intent) पर हस्ताक्षर किए थे और अब इसे 5 साल के लिए औपचारिक रूप दिया गया है।

SEE लर्निंग प्रोग्राम:

यह कार्यक्रम USA के एमोरी यूनिवर्सिटी के कंपैशन सेंटर में विकसित किया गया है। पिरामल फाउंडेशन ने 2019 में एमोरी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी में इसे भारत में लागू किया। यह कार्यक्रम छात्रों को एक वैज्ञानिक रूप से मजबूत पाठ्यक्रम के माध्यम से करुणा को उसी तरह सिखाने में सक्षम बनाता है जैसे भूगोल और गणित पढ़ाया जाता है।

पिछले पांच वर्षों में, पिरामल फाउंडेशन ने SEE लर्निंग प्रोग्राम को 6 राज्यों के 1,00,000+ स्कूलों में सफलतापूर्वक लागू किया है।

प्रमुख वक्तव्य:

हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा सचिव, श्री राकेश कंवर ने कहा,

“हर बच्चे को एक अच्छा इंसान बनने का अवसर मिलना चाहिए, लेकिन इसे हासिल करना आसान कार्य नहीं है। इसके लिए हमारे स्कूलों में मूल्यों को स्थापित करने की एक सुव्यवस्थित प्रणाली की आवश्यकता है। SEE लर्निंग शायद एकमात्र ऐसा समाधान है जो हम देख सकते हैं। यह विचार जब पहली बार हमारे सामने आया, तो हम बहुत उत्साहित हुए। यह हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को लाभ पहुंचाने का एक अनमोल अवसर है।”

पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप के सह-संस्थापक और निदेशक, सौरभ जौहरी ने कहा,

“यह MoU केवल पिरामल फाउंडेशन और हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस साझेदारी के माध्यम से, वे सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षा (SEEL) प्राप्त करेंगे। पिरामल फाउंडेशन के लिए, हमारा लक्ष्य है कि यह शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे, हर कक्षा तक पहुंचे, और कोई भी पीछे न छूटे।”

#EthicalLearning #HimachalPradesh #PiramalFoundation #EducationForAll