सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में सोमवार से हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की दो दिवसीय अहम बैठक की शुरुआत हो गई है। यह पहला अवसर है जब कैबिनेट बैठक लगातार दो दिनों तक आयोजित की जा रही है। सोमवार और मंगलवार को दोपहर 12 बजे से बैठकें होंगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक का एजेंडा व्यापक और महत्वपूर्ण है। इसमें मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को अंतिम रूप देने के साथ-साथ राज्य की कमजोर वित्तीय स्थिति, कर्मचारियों और पेंशनरों से जुड़ी देनदारियों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में तीन बड़े प्रस्तावों पर विचार होने की संभावना है। पहला प्रस्ताव सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 से बढ़ाकर 59 वर्ष करने का है, जिससे नई भर्तियों पर रोक लगेगी और खर्च में कमी आएगी। दूसरा प्रस्ताव रिटायरमेंट पर दी जाने वाली अग्रिम पेंशन (कम्यूटेशन) को बंद करने से जुड़ा है। तीसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेंशन की न्यूनतम सेवा अवधि को 20 से बढ़ाकर 25 वर्ष करने का है, जैसा कि पंजाब में लागू है।
इसके अलावा 2025-26 के बजट में कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता (DA) देने और 70 से 75 वर्ष के पेंशनरों को एरियर भुगतान करने पर भी निर्णय संभव है। कैबिनेट की इस बैठक को कर्मचारियों और राज्य की वित्तीय नीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
#हिमाचलकैबिनेटबैठक #कर्मचारीसम्बंधीफैसले #पेंशनरसमस्याएं #सुक्खूसरकार #हिमाचलप्रदेश #राजनीतिकफैसले