सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसानों को राहत देने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई अहम घोषणाएँ की गईं।
युवाओं के लिए ‘पर्यटन स्टार्टअप योजना’
बजट में मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए ‘पर्यटन स्टार्टअप योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत गैर-जनजातीय क्षेत्रों में होम स्टे और होटल निर्माण के लिए हिमाचली युवाओं को दिए जाने वाले लोन पर सरकार 5% ब्याज सब्सिडी देगी।
किसानों को राहत: वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू
किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी की घोषणा की। इस योजना के तहत तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज का 50% सरकार वहन करेगी। इसके अलावा, 100 गांवों में नई सिंचाई योजनाओं के लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कृषि एवं दुग्ध उत्पादकों के लिए समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी
गेहूं का समर्थन मूल्य ₹40 से बढ़ाकर ₹60 प्रति किलो किया गया।
मक्की का समर्थन मूल्य ₹30 से बढ़ाकर ₹40 प्रति किलो किया गया।
गाय के दूध का समर्थन मूल्य ₹45 से बढ़ाकर ₹51 प्रति लीटर और भैंस के दूध का मूल्य ₹55 से बढ़ाकर ₹61 प्रति लीटर किया गया।
हल्दी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹90 प्रति किलोग्राम तय किया गया।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
बजट में वृक्षारोपण के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिला एवं युवक मंडलों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान मिलेगा, साथ ही पौधों के 100% सर्वाइवल रेट पर अगले पांच वर्षों तक अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी।
औद्योगिक और कृषि प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित होंगी
हमीरपुर में स्पाइस पार्क बनाया जाएगा, जिससे मसाला उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।
ऊना में 20 करोड़ रुपये की लागत से पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा।
मनरेगा मजदूरी और पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि
मनरेगा मजदूरी ₹300 से बढ़ाकर ₹320 की गई।
पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों के वेतन में 600-300 रुपये की वृद्धि।
ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सदस्यों के मानदेय में वृद्धि, प्रत्येक बैठक में भाग लेने पर 300 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में निजी क्षेत्र में 1000 बस परमिट जारी करने का भी ऐलान किया, जिससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। यह बजट राज्य के किसानों, युवाओं और पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

#हिमाचलबजट2025 #पर्यटनस्टार्टअप #किसानराहत #हमीरपुरस्पाइसपार्क #हिमाचलप्रदेश #युवाउद्योग #विकासयोजना