भोपाल। राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके मे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शांति नगर ब्रिज पर बीती रात तेज रफ्तार आटो पलट गया। हादसे में ड्रायवर के पास में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही घटना मे आटो में सवार दो अन्य यात्री समेत ड्रायवर को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेजते हुए मृतक की पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घरखेड़ा सीहोर जिले से आटो में सवार होकर शाहजहॉनाबाद जा रहा था। उसी आटो में ड्रायवर और दो यात्री भी मौजूद थे। गांधी नगर स्थित शांति नगर ब्रिज पर रिलायंस पेट्रोलपंप के पास अचानक तेज रफ्तार आटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे मे ड्रायवर के बगल में बैठा व्यक्ति ऑटो से बाहर जाकर गिरा और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमे उसे घातक चोंटे आई थी। घटना के बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ड्रायवर व अन्य दो यात्रियो केा मामूली चोट होने के कारण हमीदिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले मे पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जॉच कर रही है।