सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: “विश्व धरोहर दिवस” के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा 18 अप्रैल 2025 को एक ‘हेरिटेज वॉक’ का आयोजन किया गया है। यह वॉक प्रातः 06:00 बजे कमला पार्क से शुरू होकर गौहर महल एवं मोती मस्जिद होते हुए भोपाल जीपीओ पर सम्पन्न होगी।
इस वॉक में भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी हिस्सा लेंगे जिसे मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश डाक परिमंडल निदेशक विनीत माथुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर भोपाल की धरोहर गौहर महल पर केन्द्रित एक ‘विशेष विरूपण मोहर’ जारी की जाएगी ।
जैसा कि हम जानते हैं कि इस दिन का उद्देश्य विश्व भर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह दिवस यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों के महत्व को समझने और उन्हें संरक्षित रखने की प्रेरणा देता है।
इस वर्ष का विषय है: “सांस्कृतिक विरासत और जलवायु परिवर्तन” है। यह विषय इस बात पर बल देता है कि हमारी धरोहरें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से कैसे प्रभावित हो रही हैं, और इन्हें संरक्षित रखने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
डाक विभाग द्वारा आयोजित इस वॉक का उद्देश्य विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता में हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना को जागृत करना है।
#विश्वधरोहरदिवस #हेरिटेजवॉक #डाकविभाग #संस्कृतिक विरासत #विश्वधरोहर