ढाका। बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू की हत्या में उनके पति के साथ उनके दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। पारिवारिक कलह के चलते हुई इस हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया। लाश की शिनाख्त करने के बाद पुलिस अभिनेत्री के घर पहुंची।

अभिनेत्री के घर पहुंचने के बाद पुलिस को उनके पति की गाड़ी से प्लास्टिक की एक डोरी का बंडल मिला। इसी डोरी से लाश को ठिकाने लगाने के लिए दो बोरियों को सिला गया था।

हत्या के सुराग छिपाने के लिए अभिनेत्री के पति ने गाड़ी को पानी से धोया गया था और लाश की बदबू को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर छिड़क दिया था। पूछताछ के दौरान पति ने हत्या की बात स्वीकार ली और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जनवरी की सुबह अभिनेत्री की हत्या कर दी गई थी और उसके पति ने उसके दोस्त को बुलाकर लाश को ठिकाने की योजना बनाई। सुबह सही जगह न मिलने पर इन्होंने उसी दिन शाम में अलीपुर ब्रिज से 300 गज दूर सड़क के पास लाश को झाड़ियों में फेंक दिया।