स्वास्थ्य मंत्री डॉ श्री प्रभुराम चौधरी रविवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक औचक निरीक्षण पर पहुंचे । उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित अन्य डॉक्टर, नर्स स्टॉप से जानकारी ली। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन के साथ लैब, पैथोलौजी, ओपीडी, सिटी स्कैन, एक्स-रे, फीवर क्लिनिक, रैंप और लिफ्ट का जायजा लिया।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ श्री प्रभुराम चौधरी ने अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों के इलाज के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।