भोपाल । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (मिम्स), भोपाल में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 15 ब्लॉक के करीब 2200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस मौके पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह और स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेले का शुभारंभ सांसद प्रज्ञा सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, मिम्स के अध्यक्ष सनत कुमार जैन और सीएमओ प्रभाकर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और मौजूद व्यवस्थाओं को देखा और सराहना की।
मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वभौमिक सोच के चलते गरीब लोगों तक इलाज सुलभ हो चुका है। आयुष्मान योजना इस बात की गवाह है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना का लगातार प्रसार किया जा रहा है। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता गरीब मरीजों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ से जोड़ रही हैं।
गरीबों की इस तरह से सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धन्यवाद के पात्र हैं। मिम्स के अध्यक्ष सनत कुमार जैन ने कहा कि संस्थान लगातार आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है। अस्पताल में हर मरीज का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। भविष्य में अस्पताल को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट
मेले में सांसद प्रज्ञा सिंह ने दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भेंट की और उनका आयुष्मान कार्ड बनाया। मेले में सीएमओ प्रभाकर तिवारी, बीएमओ आर कुमार, मिम्स के प्रशासक राजेश जैन आईएएस, डीन संजय गुप्ता, सुपरिटेंडेंट डॉ दिव्याशीष बनर्जी, सीईओ डॉ इश्तियाक, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल टोंगिया के अलावा एसडीएम आकाश श्रीवास्तव की प्रमुख भूमिका रही।
स्वास्थ्य मेले में सीएमओ, बीएमओ, 1250 का स्टाफ, मेडिकल बोर्ड के साथ मिम्स के स्टाफ ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में महती भूमिका निभाई। मेले में सभी बड़े डॉक्टर और स्पेशलिस्ट ने जांच की। स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर, मुक्त सर्वाइकल सर्जिकल, स्त्री रोग,
गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्कैनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच सभी परीक्षण, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया गया।