सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : घरों में काम करने वाली कामकाजी दीदियों एवं महिला श्रमिकों के लिए लगाए गए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में 1317 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर 21 स्थानों पर शिविर लगाए गए थे। जिसमें एक हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए थे।
भोपाल की 30 तंग बस्तियों में शिविर लगाए गए। दो सप्ताह पूर्व जिन तंग बस्तियों में शिविर लगाए गए थे, वहां पर फॉलोअप जांच के लिए पुनः शिविर आयोजित हुए। इस बार शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों की तंग बस्तियों में भी शिविर आयोजित किए गए।
कामकाजी महिलाओं की सुविधा के अनुरूप लगाए गए शिविरों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविरों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविरों में स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीकाकरण, हाई रिस्क चिन्हांकन, पोषण परामर्श सेवाएं दी गईं। एनीमिया प्रबंधन के लिए आयरन फोलिक एसिड गोलियां देकर उनके सेवन की विधि बताई गई। शिविरों में 790 की उच्च रक्तचाप की जांच में 83 का रक्तचाप बढ़ा हुआ मिला है।743 की मधुमेह जांच में 52 लोगों में शर्करा बड़ी हुई पाई गई है। इन सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से टैग कर चिकित्सकीय परामर्श अनुसार उपचार प्रारम्भ किया जायेगा। शिविरों में 148 आभा आईडी एवं 55 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 144 गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई एवं 54 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि कामकाजी एवं श्रमिक वर्ग की महिलाएं कई बार कार्य की व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज़ कर देती हैं। शिविरों को विशेष तौर पर इन्हीं महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित किया जा रहा है।
#स्वास्थ्यशिविर #कामकाजीमहिलाएं #महिलास्वास्थ्य #भोपाल #सामाजिकसेवा