नई दिल्ली । सरकार ने हाल में इस क्षेत्र के लिए कई ऐसी घोषणाएं की हैं, जिससे स्टॉक मार्केट में लिस्ट कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है। सरकार के प्रयासों और शेयरों में तेजी को देखते हुए म्यूचुअल फंड कंपनियां अब ऐसा फंड ला रही हैं, जिसके जरिये सिर्फ डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में निवेश कर सकेंगे. देश की तीसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने देश का पहला डिफेंस फंड लॉन्च करने के लिए के लिए आवेदन किया है।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का यह डिफेंस फंड म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में अपनी तरह का पहला फंड होगा। कंपनी ने एचडीएफसी डिफेंस फंड के लिए सेबी के पास स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (एसआईडी) दाखिल किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है।

यह डिफेंस और इससे जुड़े क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करेगी। बाजार नियामक की मंजूरी के बाद यह फंड लॉन्च होगा। यह स्कीम मार्केट कैप वाली कंपनियों में ‎निवेश करेगी। उन कंपनियों की पहचान के लिए बॉटम-अप अप्रोच का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्कीम के तहत डाइवर्सिफिकेशन के लिए कुल एसेट का 20 फीसदी तक डिफेंस और इससे जुड़े क्षेत्र की कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं। फंड को हाल ही में पेश किए गए निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स टीआरआई (टोटल रिटर्न इंडेक्स) संग बेंचमार्क किया जाएगा।