मुंबई । बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने कहा ‎है कि वह बैटरी निर्माता एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने जा रही है। एचडीएफसी लाइफ ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है यह डील 6690 करोड़ रुपए में होने की उम्‍मीद है। फिलहाल इस खबर के बाद से एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है और शुक्रवार सुबह शेयर 10 फीसदी तक मजबूत होकर 203 रुपए के भाव तक पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में गिरावट आई है। एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 302 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी ने 451 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बीमा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा था कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल प्रीमियम 31 प्रतिशत बढ़कर 7,656 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 5,863 करोड़ रुपए रहा था। अप्रैल-जून की तिमाही में बीमा कंपनी के नवीकरण प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डील के मुताबिक एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस आगे एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। यह पूरी डील 6690 करोड़ रुपए के करीब होगी। जिसमें एचडीएफसी लाइफ 685 रुपए के भाव पर 8.70 करोड़ शेयर एक्साइड को जारी करेगी। वहीं 72.6 करोड़ रुपए कैश देगी। एक्साइड कंपनी अब तक अपने इंश्योरेंस आर्म में 168 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।