नई दिल्ली । देश के प्रमुख निजी बैंक एडीएफसी के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक के मुताबिक उसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं 7 अगस्त शाम से लेकर 8 अगस्त की सुबह तक बंद रहेंगी। इसके अलावा बैंक की कुछ सेवाएं 11 अगस्त बुधवार को भी बंद रहेंगी। बैंक ने कहा कि शेड्यूल्ड मेंटेनेंस के कारण उसकी कुछ सेवाएं इस दौरान बंद रहेंगी। इस वीकेंड पर उसकी कुछ सर्विसेस पर काम चल रहा है, इस वजह से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक के मुताबिक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट सर्विस 7 अगस्त शाम 6 बजे से 8 अगस्त रात 10 बजे तक बंद रहेगी।