सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जल संरक्षण और प्रबंधन में जनभागीदारी की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 68% घरों में नल से जल पहुंच चुका है और 2026 तक हर घर में पानी उपलब्ध होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि पेयजल प्राथमिकता है और सिंगल विलेज स्कीम्स को ग्रामीणों द्वारा संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत महिलाओं की सहभागिता से शिकायतों में कमी आई है। बुंदेलखंड में जल सहेलियों द्वारा निकाली गई 300 किमी की जल यात्रा को उन्होंने प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों को पूरे प्रदेश में अपनाया जाना चाहिए।
अनुराग जैन ने अपने मन्दसौर कार्यकाल का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां 670 से अधिक तालाब जनसहभागिता से बने थे। जल गंगा कार्यक्रम में कुओं के रीचार्ज और जल उपयोग दक्षता को प्राथमिकता दी गई है।
कार्यक्रम में पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने कहा कि सिंगल विलेज स्कीम का 85% काम पूरा हो चुका है और मल्टी विलेज स्कीम के तहत 2026 तक हर घर में जल पहुंचेगा। जल प्रबंधन में महिलाओं को O&M की जिम्मेदारी दी जा रही है।
जल जन जोड़ो अभियान के संयोजक डॉ. संजय सिंह ने जल के लिए मजबूत कैडर निर्माण की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में अनेक अधिकारी, सामाजिक संगठनों और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
#हवा #पानी #मानवजीवन #अनुरागजैन #प्राकृतिकसंसाधन #पर्यावरण