नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी  ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक 2022 मारुति सुजुकी वैगन आर लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी बाजार में उतारा है। कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया सीएनजी वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है।

बात करें कार की कीमत की तो नई मारुति वेगन आर फेसलिफट की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है जो कि मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से कम है। कंपनी ने आज ही मारुति डिजायर सीएनजी लॉन्च की है जिसकी कीमत 8.14 लाख रुपये है। नई मारुति वेगन आर फेसलिफट में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। वेगन आर सीएनजी में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं।