आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका से इंजरी के बाद वापसी कर रहे लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने महज 19 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। कोलंबो में जिम्बाब्वे 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 2 ही विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।
तीसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने 3 वनडे की सीरीज भी 2-0 से जीत ली। एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
बारिश के कारण 27-27 ओवर का मैच हुआ
आर प्रेमदासा स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 2 ही ओवर बैटिंग की थी कि बारिश होने लगी। बारिश बहुत देर हुई, जिस कारण ओवर में कटौती की गई और 50-50 ओवर के मुकाबले को 27-27 ओवर का किया गया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा जिम्बाब्वे
वापसी के बाद जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। टीम के ओपनर्स ने 8 ओवर में बगैर नुकसान के 43 रन बना लिए थे। लेकिन 9वें ओवर में लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा बॉलिंग करने आ गए। उनके आते ही श्रीलंका हावी हो गया, उन्होंने 43 रन के स्कोर पर टीम को पहली सफलता दिलाई।
हसरंगा यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले 2 ही ओवरों में 3 और विकेट झटक लिए। जिम्बाब्वे का स्कोर 43/0 से 48/4 हो गया।
रजा-बर्ल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके
शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद सिकंदर रजा ने रायन बर्ल के साथ टीम को संभाला। लेकिन 16वें ओवर में बर्ल को जनिथ लियानागे ने बोल्ड कर दिया, वह 9 रन ही बना सके। अगली बॉल पर रजा भी महीश तीक्षणा का शिकार हो गए, उन्होंने 10 रन बनाए। टीम ने 67 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए।
ल्यूक जोंगवे (14 रन) और वेलिंगटन मसाकाद्जा (11 रन) ने टीम को 90 रन के पार पहुंचाया। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने जोंगवे को आउट कर दोनों की पार्टनरशिप तोड़ी।
हसरंगा ने आखिरी 2 बैटर्स को भी पवेलियन भेजा और टीम 22.5 ओवर में 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हसरंगा को 7 विकेट मिले। जबकि मदुशंका, तीक्षणा और लियानागे के हाथ 1-1 सफलता लगी।