मुंबई । ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज हासिल कर हरनाज कौर संधू स्वदेश लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज के शानदार आगवानी के लिए प्रशंसक पहले से ही यहां पलक पावड़ें बिछाए मौजूद थे। एयरपोर्ट वाले कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें हरनाज अपने देश की जमीन पर हो रहे अपने स्वागत को देख अभीभूत हो उठी हैं। इस वीडियो में उनकी जीत को लोग सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं और जोर-जोर से चीख रहे हैं- इंडिया इंडिया, चक दे फट्टे।

ज्ञात हो कि 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का नाम पूरी दुनिया के सामने ऊंचा कर दिया है। मुंबई एयरपोर्ट पर हरनाज हाथों में तिरंगा लिए भी नजर आईं, जिसका गौरव उन्होंने भी खूब बढ़ाया है। एयरपोर्ट पर अपनों से घिरीं हरनाज की एक झलक पाने को लोग बेसब्र नजर आ रहे थे। भीड़ वहां उन्हें घेरकर खड़ी थी। मिस यूनिवर्स ने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। मिस यूनिवर्स का यह मौका वाकई रोमांचित कर देने वाला था, जहां हरनाज के चेहरे पर जीत की खुशी साफ छलक रही थी।

मालूम हो कि हरनाज अपने गृहनगर चंडीगढ़ भी पहुंच चुकी हैं, जहां ढोल बाजों पर उनका खूब जमकर स्वागत किया गया। हरनाज वहां के लोगों के साथ भांगड़ा करती नजर आई हैं। हरनाज देश की वह तीसरी सुंदरी हैं जिन्होंने ‘मिस यूनिवर्स’ कॉन्टेस्ट में पूरी दुनिया से आईं खूबसूरत प्रतिभागियों को मात देकर यह खिताब जीत लिया है। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।