आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हरियाणा के रोहतक के गांव लाहली स्थित चौ. बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा और राजस्थान की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला चल रहा है। दो दिनों तक मौसम खराब होने के कारण मैच टलता रहा। रविवार को मौसम खुला तो मुकाबला शुरू हुआ। आज सोमवार को दोनों टीमो के बीच निर्णायक मैच होगा। क्रिकेट प्रेमियों की इस पर निगाह टिकी है।

हालांकि रविवार को रणजी मैच में पहले दिन हरियाणा के बल्लेबाज लड़खड़ाते दिखे। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया और हरियाणा को बल्लेबाजी सौंपी। पहले दिन के मुकाबले में हरियाणा ने 6 विकेट पर 100 रन बना लिए थे। वहीं सोमवार को अंतिम दिन का खेल बाकी है।

हरियाणा के आरपी शर्मा व सुमित नाबाद

रविवार को हरियाणा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरपी शर्मा ने नाबाद 38 रन बनाएं और सुमित कुमार 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। टीम ने पहला विकेट 5.5 ओवर में 10 रन के स्कोर पर वेदांत भारद्वाज के रूप में गंवाया। वहीं, दूसरा विकेट 10.3 ओवर में 19 रन पर हिमांशु राणा, तीसरा विकेट 13.4 ओवर में 26 रन पर निशांत सिंधु, 26 के ही स्कोर पर 15वें ओवर में अंकित कुमार का चौथा विकेट गिरा। वहीं 29.2 ओवर में 59 रन पर पांचवां और 31.2 ओवर में 63 रन पर राहुल तेवतिया का छटा विकेट गिरा।

तीन गेंदबाजों ने झटके 2-2 विकेट

इधर, राजस्थान की टीम के गेंदबाजों ने भी सधी हुई किफायती गेंदबाजी की। राजस्थान के गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने 12 ओवर में से 6 मेडल डाले। वहीं 15 रन देकर 2 विकेट झटके। मानव सुथार ने 14 ओवर में से 7 मेडल फेंके। वहीं 23 रन देकर 2 विकेट लिए। राहुल चाहर के 6 ओवर में से 1 मेडल रहा। वहीं 22 रन देकर 2 विकेट लिए।