सीहोर ।  रविवार को हनुमान फाटक स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में गुर्जर गौड़ महिला मंडल द्वारा प्रसिद्ध भागवत वाचक पंडित रविशंकर तिवारी के तत्वाधान में विश्व शांति सुख समृद्धि की कामना के लिए भगवान भोलेनाथ का महाअभिषेक किया गया। तत्पश्चात हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में श्रीगुर्जर गौड़ बाहम्ण महिला मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमती अलका शर्मा के नेतृत्व में परियावरण संरक्षण और प्राणवायू आक्सीजन के लिए पीपल, ताड़, नीम,आम जामुन सहित फलदार फूलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पंडित रविशंकर तिवारी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए उन्होने कहा की श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में निशुल्क अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुगण स्वेच्छा से प्रसाद फूल माला इत्यादि ला सकते हैं। कार्यक्रम में श्रीमती वंदना व्यास, श्रीमती आरती व्यास, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी व्यास, श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती खुशी तिवारी, श्रीमती ममता दुब,े श्रीमती प्रीति दुबे, श्रीमती उषा दुब,े श्रीमती सरोज जोशी, श्रीमती माधुरी जोशी, श्रीमती किरण, श्रीमति मंजू तिवारी सहित अन्य महिला श्रद्धालु शामिल रही।