आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि नहीं की है। क्रिकेट की बेवसाइट क्रिकेट नेक्स्ट ने दावा किया है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। वेबसाइट ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया है कि हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन सावधानी के तौर पर ऐसा किया जा रहा है। पंड्या धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे। वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार्दिक चोटिल हुए थे

हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे। तीसरी बॉल पर हार्दिक का टखना मुड़ा और वह क्रीज पर बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए। हार्दिक की जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। उन्होंने 3 बॉल में 2 रन दिए।

धर्मशाला नहीं गए पंड्या

पंड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के लिए पुणे से टीम के साथ नहीं गए। वे पुणे से नेशनल क्रिकेट अकादमी में चले गए। अभी वह NCA में ही डॉक्टरों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं।

पंड्या ने लिए हैं 5 विकेट

वर्ल्डकप में अब तक खेले 4 मैचों में 6.84 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं उन्होंने 11 रन भी बनाए हैं।