सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस हरलीन सेठी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी डेटिंग लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2019 में ब्रेकअप से पहले एक्ट्रेस काफी समय तक विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप में थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हरलीन ने विक्की कौशल की Ex गर्लफ्रेंड कहे जाने पर रिएक्शन दिया है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का जिक्र करते हुए कहा- मेरे इंस्टाग्राम बायो में दो शब्द हैं, ‘आई एम’…आगे कुछ नहीं है… आई एम का मतलब है कि मैं स्ट्रांग वूमन हूं। मैं बहुत ही मेहनती हूं। मैं खुद को एक्टर भी नहीं मानती। मैं किसी की बेटी हूं, मां हो सकती हूं।

लेकिन मुझे Ex गर्लफ्रेंड की लेबल से दिक्कत है। लोग पता नहीं क्यों आपको लेबल देने की कोशिश करते हैं। मुझे सामान्य तौर पर किसी भी चीज के साथ अपनी पहचान बनाने में प्रॉब्लम होती है। मैं खुद को किसी के साथ जोड़ना पसंद नहीं करती हूं।

Harleen said, "I have a problem in calling myself 'Vicky Kaushal's ex-girlfriend' because it is my own identity."

हरलीन सेठी ने विक्की कौशल का साथ उनके संघर्ष के दिनों में दिया था। बताया जाता है कि हरलीन और विक्की के बीच मे कटरीना कैफ की वजह से दूरियां आई थी। लेकिन ये सच नहीं है। विक्की अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे। हरलीन पीछे रह गई। हरलीन का कहना था कि ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की सक्सेस के बाद विक्की का बर्ताव काफी बदल गया था। वो उनसे दूर हो गए और उसके बाद उनके पास कभी लौटकर वापस नहीं आए।

हरलीन सेठी की वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में डिज्नी + हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ में नजर आईं हैं। इससे पहले वो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’और ‘कोहरा’ जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ पिछले दिनों थिएटर में रिलीज हुई है।

Harleen said, "I have a problem in calling myself 'Vicky Kaushal's ex-girlfriend' because it is my own identity."