सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संस्कार विद्यालय में सत्र 2023-24 में अव्वल रहें विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा विधायक भगवानदास सबनानी, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, राकेश जैन, मनीष गोपलानी, कमल शेवानी,द्वारा माँ सरस्वती एवं संतजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया गया।

तत्पश्चात आए हुए अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ अनुशासन में स्वरबद्ध श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
सर्वप्रथम संस्था कि सचिव बसंत चेलानी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय देते हुए कहा कि भगवान राम के प्रिय भक्त श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक विद्यायल में किया जाता है, इसी कड़ी में आज हनुमान चालीस के पाठ के साथ विद्यालय के सत्र 2023-24 में अव्वल रहें विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है,जिसके लिए आज हमारे बीच में भाजपा के महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित है और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का हमारा उद्देश्य यह होता है कि अव्वल रहें विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर विद्यालय में अन्य विद्यार्थी भी मेहनत करके आगे बढ़े और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित विधायक भगवानदास सबनानी ने सभी को राम-राम और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं सबनानी कहा कि शायद यह पहला स्कूल है जहां हनुमान चालीसा के पाठ जैसी गतिविधियां शिक्षा प्रारम्भ होने से पहले होती है, जीवन में सफलता केवल शिक्षा से प्राप्त नहीं होती है शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी होना जरूरी है और ये संस्कार देने का काम संस्कार विद्यालय करता है, वो भी न्यूनतम शुल्क पर, सबनानी ने कहा कि भारत आज दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है, जिसके लिए संस्कार जरूरी है, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी भी कहते है कि हमें देश के लिए संस्कारवान युवा चाहिए, जो आगे चलकर देश की बागडोर संभाले जो काम आप जैसे संस्कारवान बच्चें ही कर सकते है।

संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि संस्कार विद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी शक्ति देता है और सभी के अन्दर शक्ति का संचरण करता है जो आपको दिखाई नहीं देता है लेकिन आप इसे महसूस कर सकते है एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी कार्य आसानी से सिद्ध हो जाते है, इसके साथ उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि वास्तव में इस विद्यालय का जैसा नाम है, वैसा ही काम है यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी अच्छी तरह सिखाया जाता है तत्पश्चात सभी मेधावी विद्यार्थियों को आए हुए अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, कोर्डिनेटर श्रीमती सीमा शर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी अव्वल रहें विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अतिथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो यहां उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद एवं उनका उत्साह वर्धन किया, इसी के साथ सभी मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

#हनुमानचालीसा, #मेधावीविद्यार्थी, #पुरस्कारवितरण, #संस्कारविद्यालय, #शैक्षिकउत्कृष्टता