एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी को ऑर्गेनाइज किया गया, जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं। इस फंक्शन में उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए।

मेहंदी सेरेमनी में ऑरेंज आउटफिट में नजर आईं हंसिका

मेहंदी सेरेमनी में हंसिका ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखीं। इसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज झुमके कैरी किए। वहीं उनके मंगेतर सोहेल कथुरिया पीच कुर्ते में नजर आए। कपल की शादी जयपुर के 450 साल पुराने किले में सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली है। शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुई थीं।

बेस्ट बैचलरेट एवर- हंसिका

हंसिका ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी को उन्होंने ग्रीस में मनाया था, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। इस क्लिप में हंसिका के अलावा पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके कई दोस्त नजर आ रहे थे। हंसिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’।

OTT पर स्ट्रीम होगी हंसिका की शादी

हंसिका ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर को कन्फर्म किया था। हंसिका ने फ्रांस के फेमस एफिल टॉवर के सामने की तस्वीर डाली थी, जिसमें सोहेल हाथ में रिंग लिए उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे थे। हंसिका ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अभी और हमेशा के लिए।’ सोशल मीडिया पर ये प्रपोजल काफी सुर्खियों में था।

हाल ही में खबरें ये भी आई थीं कि हंसिका-सोहेल की शादी डायरेक्ट OTT पर स्ट्रीम होगी। हंसिका के फैंस उनके वेडिंग मोमेंट्स को डायरेक्ट फोन की स्क्रीन पर देख सकेंगे।