सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क – आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने हिट गानों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज जब वे अपने पुराने गाने सुनते हैं तो खुद पर हंसते हैं क्योंकि उनमें कोई तुक नहीं थी। हनी ने कहा, “मेरा सबसे बकवास गाना ‘ब्लू है पानी-पानी’ है, जो मैंने फिल्म ‘यारियां’ के लिए सिर्फ दो घंटे में लिखा था। इस गाने का कोई सिर-पैर नहीं है, फिर भी ये हिट हो गया।”
हनी सिंह ने ‘लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके कई गाने जैसे ‘लुंगी डांस’, ‘पार्टी ऑल नाइट’ और अन्य भी बेतुके थे, लेकिन फिर भी लोगों ने इन्हें पसंद किया और आज भी ये गाने हिट हैं। उन्होंने कहा, “मुझे आज भी इन गानों से रेवेन्यू मिलता है क्योंकि ये आज भी बजते हैं। इन गानों का साउंड अच्छा था और बातें नई थी, शायद इसीलिए लोग इन्हें पसंद करने लगे।”
इन दिनों हनी सिंह अपने नए एल्बम ‘ग्लोरी’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें कुल 18 गाने शामिल हैं। यह उनका चौथा एल्बम है और इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज किया गया है।