सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को एक स्किन बैंक की शुरुआत की गई, जो प्रदेश का दूसरा और शहर का पहला स्किन बैंक है। इस स्किन बैंक में जिंदा और मृत व्यक्ति की त्वचा का दान किया जा सकेगा। इससे पहले जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में एक स्किन बैंक स्थापित किया गया था।

इस स्किन बैंक की स्थापना पर लगभग 15 लाख रुपए की लागत आई है और इसे कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर स्थापित किया गया है। हर महीने औसतन 60 मरीज अस्पताल में आते हैं, जिनमें से 40 मरीजों को स्किन की जरूरत होती है।

डोनेट की गई त्वचा को सामान्य फ्रिज में, यानी माइनस 20 डिग्री तापमान पर 3 महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि, इस स्किन बैंक में त्वचा को माइनस 80 डिग्री पर रखा जा सकता है, जिससे इसे छह महीने या उससे अधिक समय तक संरक्षित रखा जा सकता है।

स्किन बैंक में 60 बॉटल रखने की क्षमता है। इसमें 2000 लीटर क्षमता का डीप फ्रीजर और 3000 लीटर क्षमता का कूलिंग कैबिनेट मौजूद है, जिसमें 100 एमएल की 60 से अधिक बॉटल रखी जा सकती हैं।

स्किन बैंक के शुभारंभ के अवसर पर डीएमई डॉ. एके श्रीवास्तव, जीएमसी डीन डॉ. कविता एन सिंह, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन और डॉ. कविता कुमार उपस्थित रहे।