सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिलिस्तीन का उग्रवादी संगठन हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को 3 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इन बंधकों को नाम एली शराबी (52), ओहद बेन अमी (56) और ओर लेवी (34) हैं।

इन तीनों बंधकों को रेडक्रॉस संगठन को सौंप दिया गया। रेडक्रॉस इन्हें गाजा से निकालकर इजराइल ले जाएगी। रिहाई के बाद इन तीनों बंधकों की तस्वीरें जारी हुई हैं, जिनमें ये काफी दुबले और बीमार दिखाई पड़ रहे हैं।

बंधकों के पहुंचने के बाद इजराइल 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। कतर में 19 जनवरी को हुए सीजफायर डील के तहत यह बंधकों की पांचवीं अदला बदली है। समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 16 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हजारों लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके साथ 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इसके चंद घंटे बाद ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।

इजराइली बंधकों की रिहाई से जुड़ी 4 तस्वीरें...

रिहाई से पहले हमास लड़ाकों के साथ मंच पर इजराइली बंधक।
रिहाई से पहले हमास लड़ाकों के साथ मंच पर इजराइली बंधक।
ओहद बेन अमी को सबसे पहले रिहा किया गया।
ओहद बेन अमी को सबसे पहले रिहा किया गया।
हमास के 2 लड़ाकों के साथ एली शराबी।
हमास के 2 लड़ाकों के साथ एली शराबी।
ओर लेवी हमास लड़ाकों के साथ। वह इजराइली सेना की ड्रेस पहने हुए था।
ओर लेवी हमास लड़ाकों के साथ। वह इजराइली सेना की ड्रेस पहने हुए था

सीजफायर पर बात करने दोहा जाएगा इजराइली प्रतिनिधिमंडल एली शराब को किबुत्ज बेरी इलाके से बंधक बनाया गया था। हमास ने यहां हमला कर उनकी पत्नी लियान और बेटियों का कत्ल कर दिया था। वहीं ओहद बेन अमी को और उनकी पत्नी को किबुत्ज अकाउंटेंट से किडनैप किया गया था। हालांकि, बेन अमी की पत्नी को 2023 में हुई सीजफायर डील के तहत रिहा कर दिया गया था।

कंप्यूटर प्रोग्रामर ऑर लेवी को दक्षिणी इजराइल में नोवा म्यूजिक फैस्टिवल से बंधक बनाया गया था। हमले के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि अदला-बदली पूरी होने के बाद, युद्धविराम पर आगे की बातचीत के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा जाएगा।

तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों के अदला बदली यह डील 19 जनवरी से शुरू हुई है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

ट्रम्प ने कही गाजा कर कब्जा करने की बात इजराइल और हमास में यह कैदियों की अदला बदली की यह डील ऐसे वक्त में हो रही है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा पर कब्जा करने की बात कही है। ट्रम्प का कहना है कि वो गाजा पर कब्जा करके वहां सिटी रिसॉर्ट बनाना चाहते हैं। अमेरिका दौरे पर पहुंचे इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्लान का सपोर्ट किया है।

#हमास #इजराइल #बंधकसंकट #मध्यपूर्व #अंतरराष्ट्रीयसमाचार #गाजा #युद्धऔरशांति