सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :हमास ने शनिवार को 3 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। सीजफायर डील के तहत इन तीनों बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किया गया है। इसके बाद इन्हें इजराइली सेना के हवाले कर दिया गया। रिहा होने वाले तीनों पुरुष बंधकों के नाम सागुई डेकेल-चेन, साशा ट्रोफानोव और इएयर हॉर्न हैं।

पिछले महीने लागू हुए सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की यह छठी अदला-बदली थी। हमास अब तक इजराइल के 19 और थाईलैंड के 5 बंधकों को रिहा कर चुका है। IDF का कहना है कि रिहा किए गए तीनों बंधक 498 दिन के बाद इजराइल लौटे हैं।

इन तीनों को मेडिकल चेकअप के लिए IDF कैंप ले जाया जाएगा। इसके बाद इन्हें उनके परिवारों से मिलाया जाएगा।आज होने वाली बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल, 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें से 36 उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, बाकी 333 कैदियों को इजराइल ने गाजा जंग के बाद गिरफ्तार किया था।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हजारों लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।

रिहाई के दौरान इजराइली बंधकों की 3 तस्वीरें...

रिहाई से पहले हमास के लड़ाकों के साथ इएयर हॉर्न।
रिहाई से पहले हमास के लड़ाकों के साथ इएयर हॉर्न।
इजराइली बंधक सागुई डेकेल-चेन रिहाई से पहले।
इजराइली बंधक सागुई डेकेल-चेन रिहाई से पहले।
रिहा होने वाला इजराइल का तीसरा बंधक साशा ट्रोफानोव।
रिहा होने वाला इजराइल का तीसरा बंधक साशा ट्रोफानोव।

तीन फेज में पूरी हो रही सीजफायर डील

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों के अदला बदली यह डील 19 जनवरी से शुरू हुई है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

कब-कब हुई बंधकों की अदला-बदली…

पहली रिहाई- 19 जनवरी

हमास ने 3 महिला बंधकों को रिहा किया:रेड क्रॉस की मदद से इजराइल पहुंचीं; दोनों पक्षों में 15 महीने बाद सीजफायर

इजराइल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद रविवार, 19 जनवरी को सीजफायर लागू हो गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हमास ने 471 दिन बाद 3 इजराइली महिला बंधकों रिहा कर दिया। ये तीनों रेड क्रॉस संगठन की मदद से इजराइल पहुंच गई हैं।

#हमास #इजराइल #बंधकरिहाई #गाजा #मध्यपूर्व #अंतरराष्ट्रीयसम्बंध #इजराइलफिलिस्तीनयुद्ध