सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा कर दिया है। इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया। ये तीनों इजराइल पहुंच गए हैं। तीनों को हेलिकॉप्टर से इजराइल लाया गया।
BBC के मुताबिक इनके बदले में इजराइल जल्द 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। पिछले हफ्ते समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 13 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ओफर काल्डेरोन की रिहाई पर खुशी जताई है। काल्डेरोन के पास फ्रांस और इजराइल की दोहरी नागरिकता है।




इजराइल पर यार्डेन बिबास की पत्नी-बच्चों की हत्या का आरोप यार्डेन बिबास को उनकी पत्नी शिरी और दो बेटों केफिर और एरियल के साथ नीर ओज किबुत्ज से किडनैप किया गया था। बिबास के बेटे केफिर को जब बंधक बनाया गया उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 9 महीने थी। तब वह हमास के कब्जे में सबसे कम उम्र का बंधक था।
हमास ने नवंबर 2023 में दावा किया था कि शिरी और उनके दोनों बच्चों की इजराइली बमबारी में मौत हो चुकी है। हमास ने तब एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें यार्डेन बिबास अपने पिरजनों की मौत का जिम्मेदार इजराइली पीएम नेतन्याहू को बता रहे थे।
हालांकि इजराइल ने कभी भी हमास के इस दावे को नहीं माना।इजराइल अभी भी यह दावा कर रहा है कि हमास ने बिबास का परिवार को बंधक बना रखा है।

कीथ को पत्नी के साथ किया गया था किडनैप कीथ सीगल मूल रूप से अमेरिका के निवासी हैं। उनके पास इजराइली नागरिकता भी है। उनकी हेल्थ खराब बताई जा रही है। कीथ और उनकी पत्नी अवीवा को कफर अजा किबुत्ज से एकसाथ किडनैप कर लिया गया था। हालांकि नवबंर 2023 में हुए सीजफायर डील के तहत अवीवा को रिहा कर दिया गया था।
तीसरे इजराइली बंधक ओफर काल्डेरोन को उनके 11 साल के बेटे एरेज, 16 साल की बेटी सहर के साथ नीर ओज किबुत्ज से बंधक बनाया गया था। एरेज और सहर को नवंबर 2023 में हुए सीजफायर डील के तहत रिहा कर दिया गया था।
#हमास #इजराइल #बंधक #फिलिस्तीनी #रेड_क्रॉस #अंतरराष्ट्रीय_समाचार