सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एनआईटीटीटीआर भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रिया भावे चित्तावर, स्त्री रोग विशेषज्ञ थी। इस अवसर पर प्रिया भावे चित्तावर ने महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और महिलाओं से संबंधित विभिन्न मिथकों को स्पष्ट किया। टीकाकरण के आधार पर सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता हे। हम परिवार के प्रति तो संवेदनशील होते हैं पर खुद के लिए। हमारे शरीर द्वारा दिए जाने बाले सिगनल्स को इगनोर न करें।

उपस्थित सभी महिलाओं ने संवादात्मक सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और उन मुद्दों के बारे में खुलकर बात की जिनका वे आजकल सामना कर रही हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ सी.सी त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, उनके बिना हम एक दिन की कल्पना भी नहीं कर सकते। महिलाओं को अपने महत्व को स्वीकार करना चाहिए और अपने स्वास्थ्य और खुशी को महत्व देना चाहिए क्योंकि खुश और स्वस्थ महिलाएं ही एक खुशहाल और स्वस्थ समाज का निर्माण करती सकती हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती वंदना त्रिपाठी ने की तथा कहा कि महिला ही माँ के रूप में अगली पीढ़ी की दिशा तय करती है और परिवार के गठन और दशा की निर्धारक होती है। नारी को देवता के तुल्य मानना हमारी संस्कृति रही हैं। महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में प्रगति कर अपना विशेष स्थान अर्जित किया हैं। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो अस्मिता खजांची व प्रो. चंचल मेहरा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबली चतुर्वेदी द्वारा किया गया।