उज्जैन । अलखधाम नगर स्थित साईमंदिर में चल रहे भगवान महादेव के विवाहोत्सव में गुरूवार को हल्दी की रस्म हुई, भोलेनाथ को साफा बांधकर अद्भुत स्वरूप में सजाया गया, महिलाओं ने भजन गाए और मंदिर में 1100 दीप प्रज्जवलित कर फूलों से सजाया गया।

सचिव दीपक बेलानी के अनुसार श्री साई सेवा ग्रुप अलखधाम द्वारा शिव नवरात्र के उपलक्ष्य में गुरूवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान साई मंदिर में महादेव भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा मंदिर परिसर तथा महादेव के आसपास दीपों से सजाया गया। शाम को महाआरती कर खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में किशोर खंडेलवाल मौजूद रहे वहीं ग्रुप अध्यक्ष सुनील पंड्या, राजकुमार जैन, राजेंद्र पापड़ीवाल, अतुल रेगे, मनीष तेलंग, पार्षद रिंकू बेलानी, अनीता जैन, पद्मा तेलंग, सीमा राठौर, आराधना पंड्या, ललिता पापड़ी वाल, किरण खंडेलवाल, जया टेकवानी, कविता वाधवानी, चंदा कोटवानी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने महाआरती की।