मुंबई ।सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने गुरुवार को एक दूसरी सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (एचएएल) के साथ हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए से संबंधित प्रोग्राम के लिए 20 तरह के सिस्टम की सप्लाई के लिए 2400 करोड़ रुपए का करार किया है।
इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि पांच साल है जो 2023-2028 तक रहेगी। यह भारतीय डिफेंस सेक्टर के स्वेदशीकरण की तरफ उठाया गया बड़ा कदम है। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एचएएल ने बीईएल को अब तक का अपना सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है।