भोपाल । प्रदेश के कई ‎जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे खेत में खडी फसल को भारी नुकसान हुआ। आज भी कई क्षेत्रों में  बा‎रिश के साथ ओले ‎गिरने का अनुमान है। प्रदेश के मालवा-निमाड़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फैसलों को नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान मंदसौर के सीतामऊ और शामगढ़ इलाके के गांव में हुआ है। शुक्रवार को भी रतलाम, नीमच और धार जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की खबर है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और गुजरात में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद बादल छटेंगे और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इधर, शनिवार को पौन इंच तक बारिश होने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, धार सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में बा‎रिश होने की संभावना जताई जा रही है।  वहीं शाजापुर, आगर, रतलाम, नीमच, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा और चंबल संभाग के जिलों में ओले ‎गिरने की उम्मीद हे। रतलाम, नीमच और धार जिले के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई।

इससे फसलों को नुकसान हुआ है। मंदसौर, बड़वानी, उज्जैन, खरगोन में भी बारिश हुई। नीमच के गांव कंजार्डा पठार में ओलावृष्टि से अफीम व मैथी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। बड़वानी में खेतों में सूख रही मिर्च व कपास की फसल को नुकसान की बात सामने आई है। उधर मंदसौर जिले में मौसम के बिगड़े हालातों के चलते शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी कई हिस्सों में बारिश हुई। सीतामऊ, शामगढ़ व मल्हारगढ़ तहसील के कई गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इससे अफीम, गेहूं, चना, मैथी सहित रबी की फसलों में नुकसानी की आशंका जताई जा रही है। जिले में गुरुवार से ही मौसम में उतार चढ़ाव जारी है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है व ओले भी गिर रही है। मंडी व खेतों में फसले भीग रही है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में जिले में सीतामऊ व शामगढ़ तहसील के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। सीतामऊ क्षेत्र में कही मक्का के आकार के तो कही उससे बड़े आकार तक के ओले गिरे। जोरदार ओलावृष्टि से सीतामऊ तहसील के कई गांवों में किसान चिंता में आ गए है। बारिश शुरू होते ही लाइट भी गुल हो गई। शामगढ तहसील के भी कुछ गांवों में ओले गिरे है।

मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम तखतपुर में भी झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। देर रात को मंदसौर में भी कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। मौसम के बारे में पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है ‎कि 11 जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मप्र के मध्य से लेकर पंजाब-हरियाणा तक जेट स्ट्रीम बनी हुई है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इसी से बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं।