मुंबई । फिल्म दिल चाहता है को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म एक्टर और फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया  पर पोस्ट कर उस खास मौके को सेलिब्रेट किया। फरहान ने इस खास मौके पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने डिंपल कपाड़िया को लेकर एक खुलासा किया है।20 साल पहले पर्दे पर आई फिल्म ‘दिल चाहता है  तीन दोस्तों की कहानी थी, जिनकी बॉन्डिंग की टेस्टिंग कॉलेज से पास आउट होने के बाद अपने प्यार की तलाश में होती है। फिल्म के लिए फरहान अख्तर ने डिंपल कपाड़िया को भी धन्यवाद कहा है। डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म में अधेड़ उम्र की महिला तारा का रोल किया था। फरहान ने ट्वीट कर कहा कि अगर आपने न कह दिया होता तो शायद मैंने इस फिल्म को बंद कर दिया होता, तारा आपके लिए ही लिखी गई थी। मैं अपने स्टार्स के लिए हमेशा थैंकफुल रहूंगा और आपकी हां के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म में अधेड़ उम्र की महिला तारा का रोल किया था। ये किरदार काफी बोल्ड था, जिसमें कम उम्र के अक्षय कुमार के साथ रोमांस दिखाया गया था। फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वाली प्रीति जिंटा को थैक्स कहते हुए फरहान ने कहा कि इस रोल के लिए सिर्फ आप ही हो सकती थीं, इसलिए फाइनल ड्राफ्ट से पहले हां कहने के लिए शुक्रिया। बता दें ‎कि इस फिल्म में फरहान अख्तर, आमिर खान , सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने काम ‎किया है।