भोपाल । हबीबगंज रेल अंडरपास अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होने से रोजाना डेढ़ लाख रहवासियों को फायदा होगा। ये बिना रुकावट रेलवे ट्रैक पार कर एक से दूसरी ओर निकल सकेंगे। ये जाम में नहीं फंसेंगे और बारिश इनका रास्ता नहीं रोकेगी।

अभी इन्हें हबीबंगज इलाके में रेलवे ट्रैक के नीचे बनी पुलिया से होकर आना-जाना करना पड़ रहा है। यह पुलिया बारिश का पानी निकलने के लिए वर्षों पूर्व बनाई थी। अब इसी पुलिया के नजदीक ट्रैक के नीचे रेल अंडरपास बनाया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि मार्च 2022 तक इसे शुरू कर देंगे। वर्तमान में रेलवे ट्रैक के नीचे सीमेंट के बाक्स रखने का काम पूरा हो चुका है। रेल अंडरपास बनाने के लिए यही काम सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है जो कि पूरा हो चुका है।

हबीबगंज नाका से सावरकर सेतु के बीच ट्रैक के नीचे पुलिया है। यहीं पुलिया बरखेड़ा पठानी, एम्स, भेल, आइएसबीटी, अन्न नगर, साकेत नगर, शक्ति नगर समेत आसपास के हजारों रहवासियों को शाहपुरा, दस नंबर, 11 नंबर मार्केट, बि_ल मार्के, अरेरा हिल्स के हिस्से, कोलार तिराहा, लिंक रोड नंबर एक, मनीषा मार्केट से जोड़ती है। इन क्षेत्रों के रहवासी भी इसी पुलिया का उपयोग बरखेड़ा पठानी, एम्स, भेल, आइएसबीटी, अन्न नगर, साकेत नगर, शक्ति नगर और होशंगाबाद रोड पर निकलने के लिए करते हैं।

जब बारिश होती है तो पुलिया में पानी भर जाता है और आवागमन बंद हो जाता है। यही स्थिति जाम के समय बनती है जो नए रेल अंडरपास के बनने के बाद पूरी तरह खत्म हो जाएगी। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा है कि रेल अंडरपास चालू कराने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। रेलवे के इंजीनियरों को कहा है कि मार्च तक हर हाल में रेल अंडरपास चालू कर दें। कोई दिक्कत आती हैं तो उसे दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मदद लेने को कहा है।