सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। चीफ सिलेक्टर अगरकर ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वे बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।’

The reason for not giving T20 captaincy to Hardik was his fitness: Chief selector Agarkar said - wanted a captain who would play all the matches.

उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हों। सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं।’

 27 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज
गंभीर और चीफ सिलेक्टर अगरकर के देखरेख में श्रीलंका दौरे के लिए 18 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। टीम के ऐलान में सबसे बड़ा फैसला हार्दिक को टी-20 की कप्तानी न देने का रहा है।श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी।

 रोहित-कोहली खेल सकते हैं वर्ल्ड कप 2027
गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित-विराट ने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

The reason for not giving T20 captaincy to Hardik was his fitness: Chief selector Agarkar said - wanted a captain who would play all the matches.

 मेरा-कोहली का रिश्ता TRP के लिए नहीं है-गंभीर
गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह TRP के लिए नहीं है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वो एक वर्ल्ड क्लास, वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। मैंने कई बार कहा है कि हम दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ लोगों को गौरवान्वित करेंगे।’

 जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया- अगरकर
अगरकर ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया है, वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वे टीम की रणनीति का हिस्सा बने रहेंगे। हर खिलाड़ी जो टीम से बाहर होता है, उसे लगता है कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ है। कभी-कभी ऐसा ही होता है, सभी को 15 में शामिल करना मुश्किल होता है। एक ही छोटी सी सीरीज में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को लेना बेकार है।’

 श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

 भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट
गौतम गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा। वहीं बतौर उनका यह पहला असाइनमेंट भी होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा