सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए, जबकि भारत ने 11.5 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स लगाया, लेकिन इससे पहले की गेंद पर उनका बैट हाथ से छूट गया। तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
पहले टी-20 के टॉप मोमेंट्स:
- मयंक और नीतीश का डेब्यू
तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। मयंक ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और 6 गेंदें डॉट कराईं। नीतीश ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए। - वरुण की वापसी
वरुण चक्रवर्ती ने करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जो उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है। - नीतीश का आसान कैच छोड़ना
नीतीश कुमार ने पावरप्ले के 5वें ओवर में तौहिद हृदॉय का आसान कैच ड्रॉप कर दिया, जिससे बांग्लादेश को जीवनदान मिला। - वरुण का विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने 10वें ओवर में जाकेर अली को बोल्ड किया। जाकेर 6 गेंदों पर केवल 8 रन बना सके। - हार्दिक का नो-लुक शॉट
हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर में शानदार नो-लुक शॉट खेला, जिसमें उनका बैट हाथ से छूट गया। अंपायर ने उन्हें बैट वापस दिया। - विनिंग सिक्स
हार्दिक ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिड-विकेट दिशा में सिक्स लगाया, जिससे टीम ने मैच जीत लिया। उन्होंने 16 गेंदों पर 39 रन बनाते हुए 5 चौके और 2 सिक्स लगाए।
भारत ने 128 रन का टारगेट 49 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।