सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बारिश के बीच लगातार दूसरे सप्ताह रविवार को भदभदा, कलियासोत, भोजपुर, बोट क्लब और रातापानी में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। शहर के डेम और पिकनिक स्पॉट पर शनिवार-रविवार सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। रातापानी वन क्षेत्र में तो रविवार को 15 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। लोग भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। रविवार को भदभदा, कलियासोत, कोलार समेत अन्य डेम पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। भदभदा डेम में डूबने से पिछले सालों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं है। जिस स्थान से लोग केरवा डेम के बैक वाटर में जाकर पानी में मस्ती करते हैं वहां प्रशासन ने जाली लगाकर बंद किया हुआ है। बावजूद इसके लोग अंदर पानी पहुंच ही जाते हैं।
भदभदा, भोजपुर, बोट क्लब और रातापानी में काफी संख्या में वाहन फंसे रहे
कलियासोत डेम के पुल पर भी वाहनों की कतार…
कलियासोत डेम 13 शटर के पास पुलिस की डायल-100 तैनात थी। डेम के खुले हुए गेट देखने के लिए यहां वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लगी थी। जिसको जहां जगह मिली वहीं, वाहन पार्क कर दिया। कुछ ने तो पानी देखने के लिए पुल ही वाहन खड़े कर रखे थे। परिवार के परिवार डेम देखने पहुंच रहे थे। वहीं सेल्फी भी ली जा रहीं थी। लोगों को रोकने-टोकने या वाहनों को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस मौजूद नहीं थी। आधा-आधा किलोमीटर तक वाहनों की कतार थी। कलियासोत 10 गेट खुले होने के कारण कलियासोत नदी में भी पानी तेज बहाव है।
जालियां फांदकर जोखिम उठा रहे लोग… शहर के तीनों प्रमुख डेम पर लोगों को रोकने-टोकने के लिए कोई तैनात नहीं है। कई लोग आसानी जाली पार करके अंदर डेम तक जा रहे हैं। केरवा डेम के बैरियर पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। यहां पर लोगों के अधिक संख्या में पहुंचने के कारण दोपहर करीब 3 बजे स्थानीय लोगों ने स्टॉपर लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद भी वाहन चालक जबरदस्ती डेम तक पहुंच रहे थे।