सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज ग्वालियर प्रवास के दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा अंतर्गत ग्वालियर एवं चंबल संभाग के शासकीय महाविद्यालयों की गतिविधियों की समीक्षा की। महाविद्यालयीन परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकने के लिए विभागीय कार्ययोजना को प्राचार्यों से साझा किया।

स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का अगले सेमेस्टर में प्रमोशन, सीएम हैल्पलाइन, विभागीय जाँचों की स्थिति, न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने की स्थिति, गाँव की बेटी व प्रतिभा किरण सहित अन्य छात्रवृत्ति वितरण, नए महाविद्यालयों की व्यवस्थायें, महाविद्यालयों में अधोसंरचना के लिये उपलब्ध कराए गए बजट का उपयोग व भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की गतिविधियां सहित उच्च शिक्षा अन्तर्गत की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राध्यापक उपस्थिति की भांति, सार्थक एप पर विद्यार्थियों की उपस्थिति भी दर्ज कराने के प्रयास करने के निर्देश दिए। सभी प्राचार्यों से कहा कि जो महाविद्यालय पात्रता रखते हैं, वे महाविद्यालय नैक की ग्रेडिंग अवश्य कराएं। सभी प्राचार्यों को अपने-अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दुर्घटना बीमा अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिए। भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, महाविद्यालयों में भी उनके जीवन चरित्र पर आधारित गतिविधियां आयोजित करने को भी कहा।


संभागीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश तिवारी, कुल सचिव अरुण चौहान एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कुमार रत्नम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं दोनों संभागों के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

#ग्वालियर #उच्चशिक्षा #समीक्षाबैठक #नकलरोकथाम