सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्वालियर प्रवास के दौरान शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की साधारण सभा की बैठक लेकर महाविद्यालयीन गतिविधियों की समीक्षा की। विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के समग्र विकास, बेहतर अध्ययन-अध्यापन, वार्षिक गतिविधियों एवं अकादमिक गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिए। आयुर्वेद में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, संस्थान में शोध एवं अनुसंधान केंद्र स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने को भी कहा।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ग्वालियर मनोज खत्री, संभागीय आयुष अधिकारी रचना बुनकर, कार्यपालन यंत्री (लोक निर्माण) धर्मेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद जाहिदुर्रहमान, उमेश अग्रवाल, उपेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता सहित साधारण सभा के अन्य सदस्यगण सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
#ग्वालियर #आयुर्वेद_शोध #शैक्षिक_विकास